रांची, अगस्त 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। शुभ संस्कार क्रिएटिव डांस एकेडमी के वार्षिकोत्सव 'तेजस्विता का आयोजन रविवार की शाम सीसीएल के कन्वेशन सेंटर में हुआ। शिव-शक्ति को समर्पित कार्यक्रम में कलाकारों ने कत्थक से शिव-शक्ति की आराधना की। पहली बार लाइव कत्थक कलाकारों ने पेश किया, जिसमें इंस्ट्रूमेंट साथ ताल कर रहे थे। मांदर के साथ कत्थक की प्रस्तुति भी पहली बार प्रयोग के रूप में की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। इसके बाद 12 ज्योर्तिलिंग पर आधारित विशेष प्रस्तुति कलाकारों ने दी, जिसमें भगवान शिव के हर स्वरूप को दर्शया गया। संस्कार बैंड के कलाकारों ने सांसो की माला... और तेरी दीवानी... जैसी शानदार प्रस्तुति से सभागार में बैठे सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। बॉलीवुड पर आधारित कुछ प्रस्तुतियां भी हुईं। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री महावीर...