नई दिल्ली, अगस्त 6 -- भारतीय टीम जब ओवल टेस्ट खेलने उतरी तब वह सीरीज में 1-2 से पीछे थे। चौथे दिन के आखिर और पांचवें दिन को छोड़ दें तो ज्यादातर समय इंग्लैंड का ही पलड़ा भारी रहा। लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चौथे दिन के आखिर में बाजी पलट दी। अगर उस दिन समय से पहले दिन का खेल खत्म नहीं हुआ होता तो उसी दिन भारत जीत सकता था। खैर, मैच पांचवें दिन पहुंचा और 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 35 रन और बनाने थे। 4 विकेट हाथ में थे। दिन की शुरुआत में ही लगातार 2 चौके से मैच फिर इंग्लैंड की ओर झुक चुका था। पांचवें दिन एक समय ऐसा आया जब प्लान के मुताबिक चीजें नहीं होने पर मोहम्मद सिराज एक तरह से झल्ला गए थे और कप्तान शुभमन गिल से शिकायती लहजे में सवाल पूछा था। पांचवें दिन जैमी स्मिथ इंग्लैंड के इकलौते ऐसे स्थापित...