नई दिल्ली, जून 27 -- हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो 'हू इज द बॉस' के अगले एपिसोड में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ दिखने वाले हैं। इसके प्रोमो में संजना स्पीड स्टार को यह कहकर ट्रोल करती दिख रही हैं कि तुम जब रन अप पर नहीं भागते तो मेरे साथ क्या भागोगे। स्पोर्ट्स प्रजेंटर संजना गणेशन और भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में शादी की। शो के प्रोमो से लग रहा कि बात छिड़ी है शादी से पहले रिश्ते की। प्रोमो में संजना यह खुलासा करती दिख रही हैं कि बुमराह ने शादी से पहले उनसे एक बार कहा था कि चलो भागकर शादी कर लेते हैं। इसके बाद वह स्टार पेसर को यह कहकर चिढ़ाती हैं, 'तुम रन-अप पे भी नहीं भागते हो, तुम मेरे साथ क्या भागोगे?' इसके बाद तो बुमराह का चेहरा देखने लायक है। वह झेप जाते हैं और हरभजन सिंह की तरफ दे...