संवाददाता, अप्रैल 13 -- यूपी के देवरिया में एक युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग बातचीत करते हुए पकड़ लिया तो पत्‍नी ने उसकी ही इज्जत तार-तार कर दी। पत्‍नी ने पति पर शारीरिक रूप से असक्षम होने का आरोप लगाकर उसे शर्मसार करने की कोशिश की। उसने अपने घरवालों से बताया कि पति शारीरिक रूप से कमजोर है और बच्चा पैदा नहीं कर सकता। आरोपों में घिरे पति ने खुद को साबित करने के लिए मेडिकल चेकअप करा दिया और फिर उसका प्रमाणपत्र अपने ससुराल वालों को दिखा दिया। लेकिन, एक बार फिर युवती ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद सुलह समझौता कराने की कोशिश की गई। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के खजनी इलाके की रहने वाली युवती की शादी इसी साल 19 जनवरी को देवरिया के रहने वाले युवक से हुई। शादी के बाद करीब 45 दिन ससुराल में रहने के ब...