नई दिल्ली, जून 21 -- टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था। इस खबर ने दीपिका के फैंस को काफी परेशान कर दिया था। हाल ही में दीपिका कक्कड़ लिवर के ट्यूमर की सर्जरी करवाने के बाद घर वापस आई हैं। फिलहाल दीपिका पूरी तरह से ठीक हैं। ऐसे में अब दीपिका ने अपने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर उन्हें विश किया है। दीपिका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।पति के जन्मदिन पर दीपिका ने जताया ढेर सारा प्यार दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ दीपिका ने कैप्शन में पति शोएब के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'उस आदमी के लिए सेलिब्रेट कर रहीं हूं, जिसने मेरी जिंदगी क...