नई दिल्ली, जुलाई 21 -- महाराष्ट्र के कल्याण में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लहंगे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकी देने लगा। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपनी मंगेतर के लिए लहंगा खरीदा था जो उसे पसंद नहीं आया। जब लहंगे को वापस करने की बात हुई तो विवाद काफी बढ़ गया। पुलिस ने चाकू दिखाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें- दोस्त के कहने पर ज्योतिषी के पास गई छात्रा, तंत्र के बहाने करने लगा छेड़छाड़ यह भी पढ़ें- बच्चे पर छोड़ दिया पिटबुल, खुद हंसता रहा कुत्ते का मालिक; लोग बनाते रहे वीडियो यह घटना शनिवार शाम को कल्याण के एक प्रसिद्ध गारमेंट स्टोर में हुई। सुमित सायानी नाम के लड़के ने 32,000 र...