अलीगढ़, अप्रैल 19 -- मेरठ हत्याकांड के बाद अब अलीगढ़ में दामाद संग सास के भागने का मामला काफी चर्चा में है। बेटी की शादी के नौ दिन पहले दामाद संग भागी महिला अब वापस आ चुकी है। पुलिस पूछताछ के बाद सास और दामाद को छोड़ दिया गया है। दोंनो जैसे ही थाने से बाहर निकले तो मीडिया कर्मियों ने दोनों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया। शादी को लेकर किए गए सवाल पर दामाद राहुल ने चुप्पी तोड़ दी। हालांकि सास से जब दोनों के रिश्ते पर सवाल किया गया तो वह मीडिया कर्मियों पर भड़क गई और बदलसूकी करने लगी। मीडिया कर्मियों के सवाल पर सास बुरी तरह से झल्ला गई बोली, मुझसे सवाल मत करो, नहीं तो आपका मोबाइल तोड़ दूंगी। बतादें कि अलीगढ़ में 40 वर्षीय महिला सपना देवी अपने दामाद के साथ फरार होने को लेकर चर्चा में आई थी। दोनों की नेपाल भागने की योजना थी, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलि...