लंदन, मार्च 6 -- न्यूजीलैंड ने अपने लंदन में तैनात वरिष्ठ राजनयिक को बर्खास्त कर दिया है। इस दूत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्वितीय विश्व युद्ध (WWII) की समझ पर सवाल उठाए थे। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि हाई कमिश्नर फिल गोफ के टिप्पणियां "बेहद निराशाजनक" थीं और उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंगलवार को लंदन में एक पैनल चर्चा के दौरान गोफ ने फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन से सवाल किया। गोफ ने ब्रिटिश युद्धकालीन नेता विंस्टन चर्चिल के 1938 के एक भाषण का जिक्र करते हुए पूछा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने चर्चिल की मूर्ति को ओवल ऑफिस में वापस रखा है, लेकिन क्या आपको लगता है कि वह असल में इतिहास को समझते भी हैं?" यह टिप्पणी रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के संदर...