ब्रिजेश कुमार। ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में गुरुवार से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज हो गया। पहले ही दिन स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तीर' और 'बाज' ड्रोन की खासियतों ने आकर्षित किया। कंपनी का दावा है कि आधुनिक तकनीक से लैस दोनों हथियारों के सटीक वार से दुश्मन नहीं बच सकेगा। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में ही नई तकनीक पर आधारित ऑटोमेटिक लड़ाकू विमान तैयार किए जा रहे हैं। लखनऊ की एक कंपनी ने ट्रेड शो में अपने लड़ाकू विमान का मॉडल प्रदर्शित किया है। कंपनी का दावा है कि यह लड़ाकू विमान बिना पायलट के कंप्यूटर तकनीक पर काम करेगा। कंपनी ने इसका नाम 'तीर' रखा है।एक बार में 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा कंपनी के अनुसार, पेट्रोल से चलने वाला यह लड़ाकू विमान एक बार में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर स...