नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 सितंबर 2025 से शुरू होने जा रहा चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान भी इसके एक एपिसोड में बतौर मेहमान शामिल होंगे। ट्विंकल और काजोल, दोनों ही ढेर सारी मस्ती करने के लिए जानी जाती हैं और 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में भी अनलिमिटेड मस्ती और गॉसिप्स होने वाले हैं। इसी शो में सलमान खान ये भी बताएंगे कि कैसे वो अपने 3 एक्सप्रेशन्स की वजह से इंडस्ट्री में टिके हुए हैं।ट्विंकल ने किया सलमान खान को रोस्ट शो का प्रोमो वीडियो रिलीज करते हुए मेकर्स ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- ना कोई स्क्रिप्ट, ना कोई फिल्टर, वो बस बहुत सारी मस्ती करने वाले हैं। सलमान खान और आमिर खान को इस शो में एक साथ बैठे देखा जा सकता है। आमिर ...