नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। इस अवसर पर जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जाता है। ऐसे में कई तरह के विवाद भी सामने आते हैं। नवरात्रि की शुरुआत अभी हुई नहीं है, लेकिन गरबा आयोजनों में गैर-हिंदुओं को प्रवेश पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। गुजरात के साथ ही मध्य प्रदेश में कई इलाकों में गरबा का आयोजना किया जाता है। एमपी की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रमेश्वर शर्मा ने कहा कि गैर-हिंदू अगर गरबा करना चाहते हैं तो पहले माथे पर तिलक लगाएं, गंगाजल पिएं और धोती-कुर्ता पहनकर ही आएं और देवी की आरती भी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...