नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- तिरुपति के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की गौशाला में बड़ी तादाद में गायों की मौत का दावा किया गया है। टीटीडी के पूर्व चेयरमैन और वाईएसआरसीपी लीडर भुमना करुणाकर रेड्डी ने इसे लेकर आंध्र प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने इस मसले की जांच की मांग की है ताकि सच सामने आए और तिरुमाला की पवित्रता बनी रहे। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले तीन महीनों में 100 से ज्यादा गायें खराब मैनटेनेंस और देखभाल की कमी की वजह से मर चुकी हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी सिर्फ वही जानकारी सामने आई है जो हमें पता चली।' उन्होंने राज्य की टीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, 'ये लोग हमारे लीडर वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर झूठे आरोप लगाने में बिजी हैं और उनके अच्छे कामों को मिटाने की कोशिश क...