नई दिल्ली, अगस्त 15 -- 15 अगस्त को हर साल आजादी का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। देश के सपूतों में लंबी लड़ाई के बाद इस आजादी को पाया था। भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस पावन मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, जानने वाले करीबियों और सोशल मीडिया पर एक साथ अनक लोगों को देशभक्ति की शायरियों की मदद से शुभकामनाएं दें।स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं मैसेज 1) कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान के सम्मान का है।स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 2) नजारे नजर से कहने लगे नयन से बड़ी कोई चीज नहीं, तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी, वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 3) ना जियो धर्म के नाम पर , ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वतन का बस ...