पूर्णिया, अगस्त 15 -- मीरगंज, एक संवाददाता। आजादी के अमृतमहोत्सव को लेकर धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज बाजार मे भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, युवाओं, सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों ने एकजुटता के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे मीरगंज मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और अभिनंदन कुमार,धीरेंद्र साह उर्फ कटकून,सुनील सिंह आदि इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी की अहम भूमिका रही। तिरंगा यात्रा की शुरुवात मीरगंज बाजार के मुख्य चौराहे से शुरू किया गया । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में तिरंगा लेकर युवाओं सहित स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाते हुए मीरगंज हनुमान मंदिर से कुरसेला रोड तरफ शिव मंदिर से होते हुए धमदाहा रोड सरसी रोड और पूर्णिया सडक मे भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया ।इस दौरान भारत...