नई दिल्ली, जुलाई 19 -- भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा (Mahindra) की एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी जून, 2025 में हुए बिक्री की बात करें तो डॉमेस्टिक मार्केट में महिंद्रा की एसयूवी को कुल 47,306 नए ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान सालाना आधार पर महिंद्रा की बिक्री में 18.2 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई। महिंद्रा की इस बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान स्कॉर्पियो, बोलोरो और थार का रहा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिंद्रा की टोटल बिक्री में इस दौरान अकेले इन तीनों एसयूवी की हिस्सेदारी 62 पर्सेंट से ज्यादा रही। आइए जानते हैं इन तीनों एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी रही तीनों एसयूवी की बिक्री बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो को बीते महीने भारतीय मार्केट में कुल 12,740 नए ग्राहक मिले। जबकि महिंद्रा था...