नई दिल्ली, जून 4 -- Jaat OTT Release: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब यह एक्शन मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सनी देओल ने खुद एक इंस्टा पोस्ट करके फैंस को इसके बारे में बताया है। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह हाथ में एक कैलेंडर पकड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी देओल ने कहा, "पहले मैं किसी की नहीं सुनता था, लेकिन अब मुझे सबकी सुननी पड़ती है।"ओटीटी पर कब रिलीज होगी जाट? वीडियो में सनी देओल ने कहा, "सब लोग पूछ रहे हैं कि पाजी, 'जाट' कब आ रही है नेटफ्लिक्स पर? सब के सब मेरे पीछे पड़े हैं और एक ही सवाल पूछ रहे हैं।" इसके बाद सनी देओल थोड़े एग्रेसिव अंदाज में कैलेंडर दिखाते हुए कहते हैं, "अब मैं एक्टर हूं या यह कैलेंडर? तारीख पर तारीख, तारीख...