नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी शो लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक न सिर्फ इसकी हानी बल्कि इनके किरदारों को भी खूब पसंद करते हैं। ऐसे में जब बात शो की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस की हो तो बबीता जी का नाम कोई कैसे भूल सकता है, जिन पर हमारे प्यारे जेठालाल फिदा हैं। शो में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता प्ले कर रही हैं। इसी बीच अब मुनमुन का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई उनके संस्कारों की बात कर रहा है।एयरपोर्ट पर छुए मां के पैर दरअसल, मुनमुन दत्ता हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके साथ उनकी मां नजर आ आईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनमुन अपनी मां को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंची हैं। ऐसे में मां को देखते ही मुनमुन ने तुरंत झुकर उनके ...