नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- बिग बॉस 19 के फिनाले वीक से पहले शहबाज बदेशा घर से बाहर हो गए हैं। शहबाज बदेशा घर में वाइल्ड कार्ड बनकर पहुंचे थे और जनता तो अपनी हरकतों से खूब एंटरटेन किया। अब घर से बाहर आने के बाद शहबाज ने घर में नजर आए अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बारे में भी बात की है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने बिग बॉस 13 के विनर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया। तान्या और फरहाना को बताया नकली जूम से खास बातचीत में शहबाज ने उन दो कंटेस्टेंट्स के नाम बताए जिनसे वो घर के बाहर कभी नहीं मिलेंगे। इन नामों में शहबाज ने तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वो दोनों बहुत नकली हैं। अभिषेक और अशनूर को बताया घमंडी इसके बाद शहबाज ने कहा, "मैं अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम भी लूंगा। वो दोनों बहुत मतलबी और घमंडी हैं। अभिष...