नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का परिवार लंबे वक्त से व्लॉगिंग के जरिए अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलक फैंस को देता रहता है। अब लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी अपने मड आईलैंड वाले बंगले के बारे में बात की। उन्होंने वो वक्त याद किया जब उनके पास वो प्रॉपर्टी खरीदने के पैसे नहीं थे और उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदने का आइडिया ड्रॉप कर दिया। बंगला खरीदने की बात पर परमीत सेठी ने अर्चना पूरन सिंह से कहा था कि डायवोर्स हो जाएगा।जब अर्चना खरीदना चाहती थीं बंगला वीडियो में अर्चना पूरन सिंह ने बताया, "जब हमने वो मकान देखा था तब वो बहुत महंगा था। फिर हमने कुछ वक्त इंतजार किया। हम उसके बारे में भूल गए थे। और फिर, प्रॉपर्टी के दाम गिरे और फिर मैंने कहा कि हमें वो खरीदना है। परमीत ने पूछा कि बंगला क्यों खरीदना है? उसक...