नई दिल्ली, जून 23 -- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 की एक घटना को याद करते हुए खुलासा किया है कि तब वीवीएस लक्ष्मण ने उनसे 3 महीने तक बातचीत बंद कर दी थी। मामला टीम में चयन का था। सभी चयनकर्ता भी लक्ष्मण को चुने जाने के पक्षम में थे लेकिन तत्कालीन कोच जॉन राइट और कप्तान सौरव गांगुली इसके खिलाफ थे। आखिरकार लक्ष्मण का चयन नहीं हुआ क्योंकि गांगुली ने एक तरह से उनके नाम के खिलाफ वीटो कर दिया था।2003 वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिली थी लक्ष्मण को टीम में जगह दरअसल, 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जानी थी। तब मुख्य चयनकर्ता रहे किरण मोरे समेत सभी 5 चयनकर्ता वीवीएस लक्ष्मण को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्काड में चुने जाने के पक्षम में थे। गांगुली और तत्कालीन कोच जॉन राइट का अलग ही प्लान था। दोनों के विरोध की वजह से लक्ष्मण का...