नई दिल्ली, जून 3 -- महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे के बकरीद को लेकर दिए बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। पर्यावरणविदों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ लोग हमें हमारे त्योहारों जैसे होली और दीवाली में पटाखों और रंगों का उपयोग न करने की सलाह देते हैं, पर्यावरण की चिंता का हवाला देकर। अब वे कहां हैं? बकरीद का वर्चुअल उत्सव (जिसमें पशु बलि शामिल न हो) मनाने की अपील क्यों नहीं की जा रही? वे पशु प्रेमी जो होली और दीवाली के लिए वर्चुअल उत्सव की बात करते हैं, अब कहां चले गए?' यह भी पढ़ें- MP: एक गांव में बकरीद पर कुर्बानी की इजाजत नहीं मिली, HC पहुंचा मामला, क्या हुआ? यह भी पढ़ें- बकरीद से पहले इस मुस्लिम देश में कुर्बानी पर रोक, बकरों के लिए छापेमारी नितेश राणे के इस इस बयान पर राष्ट्...