नई दिल्ली, मई 19 -- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर अपनी छाप छोड़ी है। अगर उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन चुना जाता है तो क्या उस रोल में भी वह अपनी छाप छोड़ पाएंगे? गुजरात टाइटंस के सहायक कोच आशीष कपूर की माने तो इसकी भविष्यवाणी मुश्किल है। धोनी को भी जब पहली बार कप्तानी सौंपी गई तो उन्हें भी कहा पता था कि उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ कप्तान में होगी। कपूर का मानना ​​है कि शुभमन गिल एक 'सोच-समझकर खेलने वाले क्रिकेटर' हैं लेकिन यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि टेस्ट कप्तानी मिलने की स्थिति में वहां टी-20 जैसी सफलता दोहरा पाएंगे या नहीं। मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले गिल को रो...