अहमदाबाद, जून 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद जाकर विमान हादसे वाली का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मोदी अस्पताल के सी7 वार्ड में भी गए जहां 25 घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से भी बातचीत की। इस दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी समेत तमाम बड़े मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे वाली जगह और अस्पताल का दौरान करने के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है। पीएम ने लिखा, ''अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे ...