लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ। जवाहर-इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में स्थानांतरण नीति में दी गई व्यवस्था लागू करने तथा कर्मचारी हितों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष मीना सिंह ने की। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह बच्चा ने कहा कि तबादला नीति में समूह ग के कर्मचारियों के पटल बदलने की व्यवस्था है। यदि जरूरी हो तभी 10 फीसदी तबादले किए जाएंगे। विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि तबादले में जिनकी सेवानिवृत्ति में दो वर्ष रह गए हैं, गंभीर रूप से बीमार हैं उनके हितों का ध्यान रखा जाए। कर्मचारी नेताओं ने अनुरोध किया कि तबादले के नाम पर कर्मचारियों को प्रताड़ित न किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...