मुजफ्फरपुर, मई 4 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पानापुर में रविवार को भगवान परशुराम जयंती पखवारे पर ब्राह्मण मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का पूर्व मंत्री अजीत कुमार, बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक व विष्णुकांत झा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित की। पूर्व मंत्री ने कहा भगवान परशुराम तप, त्याग व बलिदान के प्रतिमूर्ति हैं। हमें समाज की तरक्की के लिए अपने संबंधों को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा समरस समाज के निर्माण के लिए लड़ाई जारी रहेगी। विशिष्ट अतिथि पंडित विष्णुकांत झा ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा दान, ज्ञान व समाज निर्माण के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाया है। पंडित विनय पाठक ने कहा कि एकजुट हुए बगैर हमारे समाज का सर्वांगीण विकास कतई संभव नहीं ह...