बगहा, अप्रैल 29 -- बेतिया। ब्रह्माकुमारी की ओर से सुप्रिया रोड स्थित एक निजी भवन में तनाव से मुक्ति के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ .पुष्पा पांडे के द्वारा गीता ज्ञान को स्पष्ट किया गया। ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी, बेतिया मेयर गरिमा देवी सिकारिया, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सीमा गुप्ता, जीएमसीच सुपरिंटेंडेंट सुधा भारती, प्रकाश राय, आचार्य अरुण शास्त्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम की अंत में डॉक्टर पुष्पा पांडे जी को रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुजय कुमार और उनके साथ के मेंबर दीदी जी को सम्मानित किया। मारवाड़ी महीला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा माधोगढ़िया को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...