प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- डॉ. राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं। यह विचार समाजवादी पार्टी के नेताओं ने डॉ. लोहिया की 58वीं पुण्य तिथि पर रविवार को जार्जटाउन स्थित जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में कही। सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सुबह सिविल लाइंस स्थिति पीडी टंडन चौराहे पर डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद जिला कार्यालय में गोष्ठी हुई। एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन व अन्य वक्ताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया की समाजवादी विचारधारा को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आत्मसात करते हुए उसे कार्य रूप में परिणीति कर समाज की भलाई के लिए आजीवन काम किया। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव देश में सम...