समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- समस्तीपुर। भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्व. डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती कलेक्ट्रेट में बुधवार को मनाई गई। इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने माल्यार्पण किया। मौके पर एसी ब्रजेश कुमार, एसडीओ दिलीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, अंजलि, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। इधर मौलाना मज़हरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मथुरापुर में संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वक्ताओं ने उनके जीवन, राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा शिक्षा और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजुम वारिस ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन हमें सादगी, ईमानदारी और राष्ट्र स...