बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सोमवार को हुई। इसमें सीएम डैशबोर्ड की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 'डी रैंक पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि जिन ब्लॉकों से इस योजना में अभी तक आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहां के एडीओ पंचायत एवं बीडीओ के वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि योजनाओं की धीमी प्रगति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ से लक्ष्य प्राप्त करना अनिवार्य है। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर, ग्राम्य विकास विभाग बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में 'सीरैंक मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाया। साथ ही सख्त निर्देश दिया कि ...