अल्मोड़ा, दिसम्बर 2 -- लंबे समय से आंदोलन के बावजूद डीडीए के समाप्त नहीं होने पर सर्वदलीय संघर्ष समिति में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में समिति ने प्रदर्शन किया। डीडीए समाप्त होने तक आंदोलन पर डटे रहने की चेतावनी दी। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति चौघानपाटा में गरजी। प्रदर्शन कर सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि जिला विकास प्राधिकरण बिल्कुल भी पहाड़ के भौगोलिक स्थिति के अनुकूल नहीं है। इसके कारण लोगों के लिए भवन बनाना मुश्किल हो गया है। उन्हें कई विभागों के चक्कर काटने पड़ रहा हैं। नगर निगम की आय भी इससे कम हो गई है। इसके अलावा और दिक्कतों से भी लोग जूझ रहे हैं। सदस्यों ने लोगों के हित में जल्द से जल्द डीडीए हटाने की कार्रवाई करने की मांग की। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम ...