अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में डीडीए के विरोध में प्रदर्शन किया। अब तक डीडीए नहीं हटाने पर नाराजगी जताई। कहा कि डीडीए थोपने से पहाड़ के लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदर्शन कर सदस्यों ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के कारण लोगों के लिए भवन बनाना मुश्किल हो गया है। उन्हें कई विभागों के चक्कर काटने पड़ रहा हैं। नगर निगम की आय भी इससे कम हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...