बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, संवाददाता। कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर थिरकते कांवड़ियों के बीच आपसी विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। घटना कादरचौक थाना क्षेत्र के घटियारी और बरौर गांव के कांवड़ियों के बीच हुई। दोनों पक्ष सोमवार को पटना देवकली मंदिर से जलाभिषेक कर लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचते ही बरौर के कांवड़ियों ने तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया। इसी दौरान घटियारी के कांवड़िये भी वहां पहुंच गए और तेज डीजे बजाने का विरोध करने लगे। पहले बात कहासुनी तक रही लेकिन देखते ही देखते दोनों ओर से गालीगलौज और फिर डंडे चलने लगे। मारपीट की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट में दोनों गांवों के कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने दोनो...