गंगापार, नवम्बर 25 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। ग्राम पंचायत भड़ेवरा में मतदाता सूची के एसआईआर कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जागरूकता एवं सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान कैंप लगाकर ग्रामीणों को मतदाता सूची के डिजिटलाइजेशन के बारे में जानकारी दी गई। आवश्यक फॉर्म भरवाकर सूचना संकलित की गई। बीएलओ कृष्णकांत ने ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार से अपील किया कि वे अपने परिवार की मतदाता सूची का डिजिटल सत्यापन शीघ्रता से पूरा कराएं। विकासखंड से निगरानी के लिए पहुंचे अधिकारी आदित्य तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा यह अभियान मतदाताओं के डिजिटल वेरीफिकेशन को सरल बनाने के लिए संचालित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में बीएलओ किसी भी मतदाता से जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण या पहचान पत्र जैसे दस्तावेज़ नहीं लेंगे। बीएलओ का कार्य केवल घ...