प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- साइबर क्राइम पुलिस ने गुरुवार को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कानपुर का आरोपी ध्रुव शुक्ला साइबर ठगों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था। पिछले महीने मुट्ठीगंज के एक व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 50 लाख रुपये की ठगी के मामले में भी शामिल था। ठगी के रुपये जिस बैंक खाते में गए थे, उसे ट्रेस करते हुए साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुट्ठीगंज के व्यापारी राकेशचंद्र जायसवाल ने 23 नवंबर को साइबर थाने में डिजिटल अरेस्ट कर 50 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया था। फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने आधार कार्ड पर खुले बैंक खाते में 9 करोड़ 38 लाख का ट्रांजेक्शन होने और सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज होने का हवाला देते हुए मनी लॉड्रिंग का डर दिखाकर ठगी की ...