आरा, सितम्बर 23 -- -आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित 'डांडिया मस्ती कार्यक्रम की तैयारी पूरी *-शहर के ब्लॉक रोड स्थित आरा क्लब में बुधवार की शाम छह बजे से रात 11 बजे तक आयोजन आरा, नि.प्र.। नवरात्र के मौके पर शहरवासियों को झुमाने की तैयारी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पूरी कर ली है। आज बुधवार की शाम छह बजे से 'डांडिया मस्ती कार्यक्रम के जरिए आरा शहर के ब्लॉक रोड स्थित आरा क्लब ब्लॉक में आरावासी फिल्मी और भक्ति गीतों पर खूब थिरकेंगे। यूं कहें कि 'डांडिया मस्ती के दौरान आरा क्लब में 24 सितंबर बुधवार की शाम आरा के युवाओं, महिलाओं और युवतियों पर लखनऊ का जादू चलेगा। हिन्दुस्तान डांडिया उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में आवाज का जादू बिखेरने सिंगर नीलोफर सबनम पटना से और डीजे अर्जुन लखनऊ से आएंगे, जो अपनी आवाज का जादू चालएंगे। मशहूर ए...