वाटरफोर्ड, अगस्त 6 -- आयरलैंड के वाटरफोर्ड शहर में भारतीय मूल की एक छह वर्षीय बच्ची पर नस्लीय हमला हुआ है। यह घटना सोमवार शाम (4 अगस्त) को हुई जब वह अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रही थी। हमला करने वाले बच्चे 12 से 14 वर्ष की उम्र के थे और हमला करते समय उन्होंने बच्ची से कहा, "डर्टी इंडियन, वापस जाओ इंडिया।" उन्होंने बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। यह आयरलैंड में किसी भारतीय मूल के बच्चे पर दर्ज की गई पहली नस्लीय हिंसा की घटना मानी जा रही है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर कई अन्य हमलों की खबरें आ चुकी हैं।क्या हुआ उस शाम? पीड़ित बच्ची की मां पेशे से नर्स हैं और पिछले आठ वर्षों से आयरलैंड में रह रही हैं। उन्होंने बताया कि वह घर के अंदर अपने 10 महीने के बेटे को दूध पिला रही थीं और बाहर खेल रही बेट...