पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता लगातार संगठन सशक्ति यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता से लोगों के सामने रख रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार में बिहार स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसर है। विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। डबल इंजन सरकार ने 49 लाख युवाओं को रोजगार, 12 लाख को सरकारी नौकरी, आगे एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार, एक करोड़ 67 लाख से अधिक परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, रोजगार के लिए प्रत्येक परिवार की एक महिला को दस हजार सहित अन्य योजनाओं की सौगात देकर बिहार की तस्वीर बदल दी है। गुप्ता ने 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में आने के लिए युवाओं को आ...