मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। शहर के गिलेशन बाजार स्थित मधुबनी विधानसभा रहिका प्रखंड महागठबंधन पंचायत अध्यक्षों की बैठक पूर्व जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण यादव की अध्यक्षता में हुई। पूर्व मंत्री व नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार के बाद वोट चोरी की साजिश की गई। बूथों पर इसकी जांच कर काटे गए वोटरों का नाम जोड़ने में लग जाना चाहिए। महागठबंधन नेताओं, कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू करने का आह्वान करते हुए कहा कि एनडीए सरकार की विफलता से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों-नालियों, सामुदायिक भवन, छात्रावास व अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतारी गई। मधुबनी स्टेडियम का नवनिर्माण, रिंग...