दरभंगा, मार्च 10 -- बेनीपुर। बाथो लक्ष्मीपुर सड़क के निर्माण का भूमि पूजन रविवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने किया। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. ठाकुर ने सवा छह करोड़ की लागत से लगभग पौने आठ किमी लंबी माधोपुर से सुपौल पकड़िया बाथो लक्ष्मीपुर सड़क की आधारशिला रखी। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि यह सड़क बेनीपुर के लोगों के लिए खास महत्व रखती है। इसका निर्माण हो जाने के बाद दर्जनों गांवों का बेनीपुर मुख्यालय से सड़क संपर्क स्थापित हो जाएगा। बेनीपुर-मनीगाछी सड़क का 22 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है। वहीं, 25 करोड़ की लागत से 18 किमी लंबी बेनीपुर नवादा-बाजितपुर-मनीगाछी सड़क का निर्माण पूरा कर बेनीपुर को मधुबनी-झंझारपुर से सड़क कनेक्टिविटी को जोड़ा जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान...