बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- 'ठेले पर सिस्टम : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद ठेला से ले गए शव सड़क हादसा में बिहारशरीफ के युवक की हुई थी मौत डीएस ने कहा-हुआ अमानवीय कार्य, दोषियों पर होगी कार्रवाई फोटो : पोस्टमार्टम : सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद ठेला से युवक का शव ले जाते परिजन। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिला का एकमात्र मॉडल अस्पताल के कर्मियों का अमानवीय चेहरा सोमवार की दोपहर में सामने आया है। यहां पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले बिहारशरीफ के युवक के शव को ठेला से घर लेकर गए। अस्पताल से करीब पांच किलोमीटर तक इस भीषण दोपहर में परिजन शव को इसी तरह घर ले गए। हद तो यह कि इस दौरान न तो गार्ड की नजर पड़ी, न ही तैनात शव वाहन के कर्मियों की। डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद ने स्वास्थ्यकर्मियों के इस लापरवाही को अमानवीय बताते हुए जांच का आदेश दिया है। प...