मेरठ, जून 18 -- मेरठ। प्रांतीय नौचंदी मेला के पटेल मंडप में भारतीय शास्त्रीय नृत्य की एक अद्भुत और भावपूर्ण प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मेला समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक संध्या की मुख्य आकर्षण रहीं प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना देविका देवेन्द्र एस मंगलामुखी ने लखनऊ घराने की पारंपरिक शैलियों को मंच पर जीवंत कर दिया। देविका ने घुंघरू बांधकर जब मंच पर कदम रखा, तो पूरा सभागार उनकी लयात्मक प्रस्तुति में खो गया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने 'पारंपरिक तराना तीन ताल' पर नृत्य प्रस्तुत कर की, जिसमें उनके सधे हुए पांव, भावमयी मुद्राएं और लयबद्ध ताल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात 'ठुमरी-रसिया को नार बनाओ री' पर उनकी प्रस्तुति ने प्रेम, विरह और शृंगार रस को सजीव कर दिया। कार्यक्र...