धनबाद, मई 10 -- धनबाद। 20 मई को ट्रेड यूनियनों की ओर से प्रस्तावित एक दिनी हड़ताल स्थगित हो जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच हड़ताल स्थगित करने को लेकर बातचीत हो रही है। एक वरिष्ठ यूनियन नेता ने कहा कि फिलहाल आधिकारिक रूप से हड़ताल स्थगित करने की घोषणा नहीं की गई है। वैसे ज्यादातर यूनियन नेता देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राष्ट्रहित में हड़ताल स्थगित करने के पक्ष में हैं। मालूम हो कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का 18 मार्च 2025 को आयोजित कन्वेंशन में 20 मई को एक दिनी हड़ताल का निर्णय लिया गया था। कोल सेक्टर में सक्रिय यूनियन भी हड़ताल की तैयारी में थे। बीएमएस को छोड़ दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया था। कोल सेक्टर में सक्रिय ट्रेड यूनियनों के कई नेताओं ने भी हड़ताल को स्थगित होने के संकेत दिए...