बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं, संवाददाता। कोचिंग कर लौट रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दातागंज रोड पर मझिया गांव के पास हुआ। क्षेत्र के सुंदरनगर मझिया गांव की रहने वाली 20 वर्षीय मुस्कान पुत्री शिशुपाल बदायूं से कंप्यूटर कोचिंग करने के बाद ई-रिक्शा से अपने घर लौट रही थी। तभी ई-रिक्शा से उतरने के बाद वह सड़क किनारे खड़ी हुई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। परिवारवालों ने बताया कि मुस्कान बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर कोचिंग कर रही थी। वह तीन भाई-बहनों में बीच की थी। छोटी बहन का नाम रोशनी है, जबकि भाई आकाश की 2018 में ट्रेन की चपेट में आने से मौत...