आजमगढ़, जुलाई 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर स्थित अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर टोल प्लाजा के टेंडर में 1.62 करोड़ रुपये की स्टांप चोरी की मामला सामने आया है। एआईजी स्टांप ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर गांव के पास नेशनल हाईवे की ओर से टोल प्लाजा का निर्माण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस टोल प्लाजा के संचालन के लिए टेंडर निकला था। आंध्र प्रदेश के बेजु गोपाल नगर अनंतपुर की फर्म श्रीटी शुभ नारायण रेड़ही ने टोल प्लाजा के लिए 40 करोड़ 55 लाख 18 हजार 786 रुपये की वसूली के लिए बोली लगाई थी। एआईजी स्टांप राजेश कुमार ने बताया कि इस धनराशि के हिसाब से एक करोड़ 62 लाख 20 हजार 760 रुपये के स्टांप ड्यूटी बन रही थी। जबकि फर्म के संचालक की ओर से सिर्फ 100 रुपये का स्टांप लगाकर लिखापढ़ी की ...