नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- पंजाब सरकार की ओर से हाल ही में शुरू की गई 'शिक्षा क्रांति' योजना के तहत स्कूलों में शौचालयों की मरम्मत कराई जा रही है। ऐसे कार्यों पर भी शिलापट्ट लगाने का फैसला अब सोशल मीडिया पर मीम्स और आलोचनाओं का कारण बन गया है। लोगों ने इसे करदाताओं के पैसों की बर्बादी करार देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का बयान आया है। उन्होंने इसे लेकर राज्य में विपक्षी दलों पर जोरदार निशाना साधा। यह भी पढ़ें- केजरीवाल के बाद अब मान की पत्नी भी चुनाव प्रचार में उतरीं, महिलाओं से की अपील यह भी पढ़ें- ड्रग्स के खिलाफ पंजाब गवर्नर की अनूठी पहल, CM भगवंत मान को भी दिया न्योता हरजोत बैंस ने कहा, 'आजादी के 75 साल बाद भी कांग्रेस, अकाली और बीजेपी की सरकार स्कूल...