वाशिंगटन, जुलाई 5 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी खुद से तय की गई टैरिफ डेडलाइन से पहले बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि सोमवार से 12 देशों को नए 'रिसीप्रोकल टैरिफ रेट' यानी जवाबी शुल्क दरों की जानकारी देने वाले ऑफर लेटर भेजे जाएंगे। ये नए टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि किन 12 देशों को ये पत्र मिलेंगे। इस ऐलान के समय भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। हाल ही में भारत के शीर्ष अधिकारी वॉशिंगटन में इस मुद्दे पर बातचीत के बाद भारत लौट चुके हैं। भारत की ओर से साफ संकेत मिला है कि वह किसी भी व्यापार समझौते को डेडलाइन के आधार पर तय नहीं करना चाहता। राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी जाते वक्त 'एयर फोर्स वन' में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने दे...