वाशिंगटन, अगस्त 26 -- टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेसनल उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज ने एक बार फिर विवादों को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे इस्लाम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान को आग के हवाले करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं टेक्सास में इस्लाम का खात्मा कर दूंगी, हे ईश्वर, मेरी मदद करो। मुसलमान ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्याएं कर रहे हैं। मुझे कांग्रेस तक पहुंचने में मदद करो ताकि तुम्हें कभी भी उनकी बेवकूफी भरी चट्टान के आगे झुकना न पड़े।" यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद वैलेंटिना को मुस्लिम समर्थक समूहों, राजनीतिक नेताओं और ऑनलाइन यूजर्स की ओर से व्यापक निंदा का सामना करना पड़ रहा है। (यहां क्लिक कर देखें वीडियो) यह पहल...