प्रयागराज, सितम्बर 22 -- एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के नंद किशोर खन्ना वाणिज्य संकाय और वाणिज्य क्लब की ओर से सोमवार को आईएसबीएम इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया के सहयोग से विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. राजेश्वरी साहा (टीआईएसएस) ने 'टीवी एंड ओटीटी प्रोडक्शन: ए न्यू मीडिया वर्ल्ड विषय पर कहा कि डिजिटल तकनीक और स्मार्टफोन ने प्रोडक्शन जगत में नए अवसर खोले हैं। संचालन डॉ. शिव शंकर शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह, डॉ. निशि सेठ, डॉ. दिव्या सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...