नई दिल्ली, फरवरी 4 -- Kanpur DM Action: यूपी के कानपुर में डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह के ऐक्‍शन से स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की सुबह-सुबह सीएमओ के दफ्तर पर पहुंचे डीएम का पारा तब हाई हो गया जब वहां सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी खुद और करीब एक तिहाई स्‍टाफ (34 स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी) गैरहाजिर मिला। डीएम ने न सिर्फ सबकी एक दिन की सैलरी रोक दी बल्कि कैमरे पर सबको खरी-खरी सुनाते हुए यह भी कह दिया कि ड्यूटी को लेकर आगे ऐसी लापरवाही की तो और भी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। डीएम ने पूरी जानकारी देते हुए कहा- 'मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कानपुर नगर का आज निरीक्षण किया गया मेरे द्वारा प्रात: 10:10 बजे से 10:20 बजे के बीच में। यहां पर सीएमओ साहब खुद एब्‍सेंट (गैरहाजिर) हैं 10:20 बजे, जिसका कोई कारण नहीं है। उसके अलावा...