रुद्रपुर, जून 9 -- नानकमत्ता, संवाददाता। अखिल भारतीय किसान सभा की रविवार को मंडी में हुई बैठक में उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस दौरान टीडीसी सम्पत्ति बेचने की प्रक्रिया रद्द करने की मांग की गई। बैठक में सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि टीडीसी देशभर में बीज उत्पादन एवं वितरण के क्षेत्र में पहचान रखती है। नेताओं व अफसरों की मिलीभगत से निगम की सम्पत्तियों को औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है। किसान नेताओं ने विश्वविद्यालय की परिसम्पत्तियों और भवनों को साजिशन बेचने और निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने टीडीसी की सम्पत्तियों की बिक्री रद्द करने की मांग की। कहा कि किसानों की सम्पत्ति की लूट नहीं होंने देंगे। चेतावनी दी कि किसानों की सम्पत्ति बेची गयी तो आंदोलन किया जाएगा। तराई बीज विकास निगम की सम्पत्ति मे...